गुरुवार, 31 दिसंबर 2009

तीन इडियट


"Imagination is more important than knowledge. Knowledge is limited; imagination encircles the world."
-Albert Einstein
“I think your education is imperfect, if you do not realize my young friends, that life is not merely a question of getting food, clothes and shelter. Man does not live by bread alone. This has been realized from ancient times. I think that the finest things in life are not these, but music, color, flowers, beauty, aesthetic sense, the satisfaction derived from these. It is these finer things in life that makes life worth living”.
-C V Raman
“There was complete freedom of teaching and learning in German Universities, with no class examinations, and no control of students। The university just offered lectures and the student had to decide for himself which he wished to attend”.
- Max Born

बुधवार, 30 दिसंबर 2009

विकलांगता और हास्य

दशक भर या थोडा पहले एक फिल्म आई थी ' हम है कमाल के' । इसमें बहरे और अंधे किरदारों को लेकर हास्य पैदा करने की कोशिश की गयी थी। हाल में प्यारे मोहन और टॉम डिक एंड हैरी नाम की फिल्मे आयी थी इसमें भी विकलांगता को हास्य का माध्यम बनाया गया था. मेरा अभिप्राय बस इतना है की फिल्मो के इतिहास में विकलांग किरदार हमेशा ही हास्य फिल्मो के अभिन्न अंग रहे है. क्या फिल्म निर्माता हमें हँसाने के लिए इनका सहारा लेने के लिए मजबूर है ? क्या वह इतने कल्पनाहीन है की इनके बिना हास्य फिल्मे नहीं बना सकते ?
शारीरिक विकलांग व्यक्ति को जीवन में अनेक चुनोतियो का सामना करना पड़ता है, इस लिए वह शारीरिक चुनोतिपूर्ण कहलाते है। फिल्मो में धुम्रपान और मदिरापान के खिलाफ आवाज उठाई जाती है, कानून बनाये जाते है परन्तु, धेपन, बहरेपन और गूंगेपन को हास्य का जरिया बना रहने दिया जाता है। क्या आप कल्पना कर सकते है की शारीरिक चुनोतिपूर्ण व्यक्ति इन फिल्मो से कितना असहज महसूस करते है?
फिल्म निर्माता जरा इतना सोचे की क्या इनको लेकर 'ब्लैक' जैसी फिल्मे नहीं बन सकती है.

रविवार, 27 दिसंबर 2009

सुपरफास्ट ट्रेन्स

इक खबर देखिये-

China on Saturday
(Dec 26,2009) unveiled what it billed as the fastest rail link in the world -- a train connecting the modern cities of Guangzhou and Wuhan at an average speed of 350 kilometres (217 miles) an hour.
The super-high-speed train reduces the 1,069 kilometre journey to a three hour ride and cuts the previous journey time by more than seven and a half hours, the official Xinhua news agency said.
लेकिन खबर का सबसे खास बिन्दु-

In September, officials said they planned to build 42 high-speed lines by 2012 in a massive system overhaul as part of efforts to spur economic growth amid the global downturn.

यकिन करिये मुझे जलन हुयी. तीन माह पहले मेने १५० किमी का सफर एक सुपरफास्ट ट्रेन से ६ घन्टॆ मे पूरा किया.
भारत मे तो बिना ट्रेक का विस्तार किए हर साल अनेक ट्रेन बूडी पटरियो मे झोक दी जाती हे.
बद्लाब शायद ही आयेगा.?
 
आपका
जितेन्द्र कुमार भारती